FIFA World Cup,Spain vs Portugal:Ronaldo to Face Club Teammates Ramos, Match Preview|वनइंडिया हिंदी

2018-06-15 79

Russia thrashed Saudi Arabia in their first match in FIFA world cup 2018. Now, Football fans will witness the first high voltage match of world cup. It's Spain vs Portugal. Cristiano ronaldo will lead Portugal team where as his real madrid captain Sergio Ramos is the captain of Spain football.So this match is very crucial for both team. Hope, Spain and portugal will play their best.

विश्वकप का पहला हाई वोल्टेज मुकाबला स्पेन और पुर्तगाल के बीच है. पुर्तगाल की अगुवाई स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर रहे हैं. तो वहीं स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों खिलाड़ी क्लब लेवल पर रियल मैड्रिड के लिए खेलते हैं. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी है. दूसरी ओर, स्पेन की प्लेइंग इलेवन में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जो रियल मैड्रिड के लिए खेलते हैं. ऐसे में ये मैच रोनाल्डो बनाम रियल मैड्रिड होने वाला है. पुर्तगाल में रोनाल्डो के अलावा एक पेपे ही ऐसे खिलाड़ी हैं. जो रियल मैड्रिड के लिए खेल चुके हैं. अगर, कागजी आंकड़ों पर नजर डालें तो स्पेन के सामने पुर्तगाल टीम कहीं नहीं टिकती है. लेकिन, एक तरफ स्पेन में जहाँ अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है. वहीं, पुर्तगाल का सारा दारोमदारी रोनाल्डो के कंधों पर हैं.